ख़ुशख़बरी : गोरखपुर से शानदार ट्रेन को हरी झंडी, पहले ही दिन 200 यात्रीयो ने बुक किया टिकट

गोरखपुर के रेल यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन ने शानदार ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है। 21 मार्च से चलने वाली इस ट्रेन के टिकटो की बुकिंग 9 फरवरी से ही शुरू की जा चुकी है।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉरपोरेशन द्वारा चलाई जा रही यह भारत दर्शन ट्रेन मैं पहले दिन 200 यात्रियों ने आरक्षण कराया है।

इस भारत दर्शन ट्रेन से यात्री महाकालेश्वर ओमकारेश्वर भीमाशंकर त्र्यंबकेश्वर घ्रीनेश्वर सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग आदि जगहों का एक बार में दर्शन कर सकेंगे।

यह ट्रेन गोरखपुर से 21 मार्च को रवाना होगी तथा 13 दिन का सफर करने के बाद 31 मार्च को गोरखपुर लौटेगी। प्रत्येक व्यक्ति किराया ₹10395 निर्धारित किया गया है।

इस पैकेज में टूर के दौरान नाश्ता तथा दोपहर एवं रात के लिए सकाहारी भोजन के अलावा बस से घुमाने की भी शुल्क शामिल किया गया है।

इस ट्रेन में गोरखपुर देवरिया सदर बेल्थरा रोड वाराणसी भदोही जंघई प्रयागराज संगम प्रतापगढ़ गौरीगंज रायबरेली लखनऊ कानपुर वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से बैठने की सुविधा यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गई है।इसे ट्रेन के टिकट की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।