गोरखपुरवासियो को मार्च से मिलेगा 17KM नए मार्ग का विकल्प, साथ साथ अब ये सड़क बनेगा स्टेट हाईवे

गोरखपुर वासियों को सड़क संबंधित समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए लोक निर्माण विभाग लगातार सक्रिय होकर कार्य कर रहा है आज लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि गोरखपुर के बांसगांव से खजनी रोड के लिए सिर्फ ₹13 करोड़ जारी किए गए हैं।

 

33 करोड़ की लागत से बनने वाले इस सड़क के चौड़ीकरण का कार्य जल्द ही पूरा होने वाला है इसकी समय सीमा मार्च तक रखी गई है। मिली जानकारी के अनुसार इस चौड़ीकरण के कार्य का लगभग 70 फीसद काम पूरा हो चुका है।

 

बांसगांव से खजनी सड़क के लिए 17 किलोमीटर के चौड़ीकरण स्वीकृति प्रदान की गई है, जिस पर कार्य करते हुए लगभग 14 किलोमीटर सड़क पर गिट्टी से बराबर किया जा चुका है। इसके बाद पीचिंग का कार्य शेष रह गया है। इसके अलावा भीटी रावत से बांसगांव से गोला रोड सड़क को स्टेट हाईवे घोषित कर दिया गया है, इसके भी दो लेन के निर्माण का कार्य जारी है।